March 27, 2025

Korba Crime : युवा भाजपा नेता व परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, दहेज में कार व 5 लाख रुपये माँगने का आरोप…

कोरबा 19 अगस्त. युवा भाजपा नेता दिव्यांश अग्निहोत्री व उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है । दिव्यांश के पिता सीएसईबी कर्मचारी एवं माता सलोरा में शिक्षाकर्मी हैं । पिड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

निधि अग्रवाल ने पति दिव्यांश अग्निहोत्री, सास प्रतिमा अग्निहोत्री एवं ससुर दयालशरण अग्निहोत्री पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पिड़िता आईटी कॉलेज में पार्ट टाइम प्रोफेसर है। उसकी शादी 11 नवंबर 2019 को अन्नपूर्णा विहार एचटीपीएस कालोनी जैलगांव निवासी दिव्यांग के साथ हुई थी। पिड़िता का कहना है कि शादी के समय यथाशक्ति सामान दिया गया था। इसके बाद भी ससुराल वाले नई कार व 5 लाख रुपए दहेज में नहीं लाई हो कहकर उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने पिता प्रमोद अग्रवाल को यह बात बताई थी। साथ ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करने लगे थे । मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ धारा 498 अ, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the word