December 23, 2024

प्रीतम राठौर बने एसईसीएल गेवरा एरिया जेसीसी सदस्य

कोरबा। समन्वय समिति एसईसीएल भारतीय मजदूर संघ ने अपने विभिन्न क्षेत्रों के लिए सलाहकार समिति का गठन किया है। बीएमएस गेवरा परियोजना के प्रीतम राठौर को एसईसीएल गेवरा एरिया का जेसीसी का सदस्य बनाया गया है। प्रीतम राठौर तेज तर्रार मजदूर नेता हैं। उनके जेसीसी सदस्य बनने से उनके सर्मथकों में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word