December 23, 2024

आर्यन पब्लिक स्कूल में हुआ समर्थ गुरु रामदास पादुका पूजन समारोह

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
सनातन संघर्ष समिति कोरबा के तत्वावधान में ग्राम हरदीबाजार में शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास व प्रथम मठाधीश वेणु गोपाल के पादुका पूजन का कार्यक्रम बस्ती रोड स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल नवीन भवन में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम समस्त ग्रामवासियों ने चरण पादुका का स्वागत विद्यालय के द्वार में पुष्प वर्षा कर किया। तत्पश्चात मुख्य यजमान घनश्याम जायसवाल द्वारा परिवार सहित चरण पादुका का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात समस्त उपस्थित ग्रामवासियों व मातृशक्ति ने चरण पादुका का पूजन किया व यथाशक्ति मठ के पुनरुत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सनातन संघर्ष समिति के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे ने विस्तार से समर्थ गुरु रामदास एवं शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने 18 मार्च को ग्राम शाखा विस्तार में निकलने वाले स्वयंसेवकों से समर्थ गुरु रामदास का विशेष आशीर्वाद लेने का आह्वान किया। इस मौके पर जनपद सदस्य उत्तम पटेल, चोढ़ा पूर्व सरपंच शत्रुधन कर्पे, नोटरी चंद्रकांता राठौर, आर्यन पब्लिक स्कूल की संचालक कृष्ण मुनि दुबे व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बोधन जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरदीबाजार कार्यक्रम के प्रभारी निलेन्द्र राठौर, शशिधर सोनी, सुरेंद्र राठौर, रामेश्वर यादव, समुंद सिंह, चंद्रदेव सिंह, खेम सिंह, बजरंग यादव, पंकज धुर्वा, छोटेलाल पटेल, ज्ञानेंद्र कौशिक, अमरनाथ कौशिक, मनोज कुमार, सरोज श्रीवास, अशोक सोनी, कान्हूचरण, राकेश राज, राम बिहारी, दिनेश बाजपेई, मंजू अजय दुबे, कुमारी संभावी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पादुका पूजन पुरोहित दिनेश गुरुद्वान ने कराया।

Spread the word