December 23, 2024

असामाजिक तत्वों का अड्डा बना मल्टीलेवल पार्किंग

0 सफेद हाथी साबित हो रही बिल्डिंग
कोरबा।
शहर के पावर हाउस रोड नहर मार्ग से बाइपास राताखार जाने वाले मार्ग में बना मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस बिल्डिंग का इस्तेमाल शुरू नहीं होने के कारण आवारा बदमाश लड़कों एवं नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। पास में ही चौक पर यातायात के जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं, लेकिन इन असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों को कोई भय नहीं रहता। ऐसा लगता है मानो यह नशेड़ियों और अय्याश लोगों को ठिकाना देने के लिए बनवाया गया है।
नगर के लोगों का कहना कहा है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं इस बिल्डिंग में चल रहे कृत्य पर ध्यान देते हुए इसे प्रशासनिक व पुलिस अमला को गंभीरता बरतनी होगी, नहीं तो किसी दिन अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सुझाव यह भी है कि जब तक इस पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तब तक यहां पर गार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि अनहोनी घटना को रोका जा सके और बिना अनुमति के अंदर घुसने की मनाही हो।
0 नए साल के बाद भी नहीं हुआ शुरू
मल्टीलेवल पार्किंग में भवन निर्माण का कार्य हो चुका है, लेकिन उसकी रंगाई-पुताई अभी शेष है। ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पावर हाउस रोड और शहर में बढ़ते यातायात के दबाव खासकर लोगों के खरीदारी करने आने के लिए अधिकतर चार पहिया वाहनों का उपयोग करने और इन्हें सड़क किनारे और कभी-कभी बीच सड़क तक बेतरतीब तरीके से खड़े कर देने के कारण बिगड़ते यातायात के मद्देनजर लोगों ने मल्टीलेवल पार्किंग को जल्द प्रारंभ कराने की मांग की है। इसे देखते हुए राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने नए वर्ष एक जनवरी 2023 से मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा प्रारंभ करा देने की बात कही थी। उनके इस निर्देश के अनुसार यहां 1 जनवरी से पार्किंग की सुविधा शुरू हुई, लेकिन यह एक-दो दिन ही गिने-चुने वाहनों के साथ देखी गई। इसके बाद यहां पार्किंग वीरान है। यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगने लगा है।

Spread the word