March 26, 2025

जनता के बीच पहुंचे विधायक केरकेट्टा, मितानिनों के साथ किया भोजन

कोरबा। विधानसभा सत्र की व्यस्तता के बाद शनिवार को रायपुर से कोरबा पहुंचे पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा सीधे जनता के बीच पहुंच गए। इस दौरान वे तानाखार में चल रहे मितानिनों के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। केरकेट्टा ने उनसे भेंट-मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कांग्रेस पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता के हित में कराए जा कार्यों के बारे में मितानिनों को जानकारी दी। शासन की समस्त योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की। मितानिनों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से आए मितानिन तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word