November 22, 2024

बदले हुए समय पर चली रायगढ़ और कोरबा मेमू

कोरबा। रेलवे प्रशासन ने 20 मार्च से रायगढ़-बिलासपुर मेमू और बिलासपुर-कोरबा मेमू का समय बदल दिया है। सिर्फ समय ही नहीं बदला बल्कि दोनों ही ट्रेनों को बिलासपुर में विभाजित कर अलग रैक से चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में रायगढ़ की ओर से सीधे रायपुर तक सफर करने वाले और रायपुर की तरफ से सीधे कोरबा तक जाने यात्रियों को बिलासपुर में ट्रेन बदलनी पड़ी। ऐसे में अगर दोनों की ट्रेनें समय पर बिलासपुर नहीं पहुंचीं तो कनेक्टिंग ट्रेन चली जाएगी और यात्रियों को आगे का सफर करने के लिए बिलासपुर स्टेशन में ही अगली किसी ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा।
सोमवार से रायगढ़ मेमू लोकल रायगढ़ से वर्तमान समय से एक घंटे पहले 2.30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होकर 17.40 बजे बिलासपुर पहुंची। पहले यह ट्रेन 6.20 बजे पहुंचकर 6.40 बजे रायपुर रवाना होती थी। इसकी लेटलतीफी से लोग परेशान थे, लेकिन राहत यह थी कि उन्हें बिलासपुर में उतरकर ट्रेन नहीं बदलना पड़ता था। अब सोमवार से ट्रेन बदलना पड़ा। अगर रायगढ़ मेमू 6.30 बजे तक बिलासपुर नहीं पहुंचेगी तो उसमें सवार रायपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बिलासपुर से रायपुर के लिए ट्रेन 6.40 बजे रवाना हो जाएगी। इसके लिए शहडोल-बिलासपुर मेमू रैक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं रायगढ़ से आने वाली मेमू लोकल को बिलासपुर में रोककर उसे एक घंटे बाद 6.40 बजे बिलासपुर-कोरबा मेमू लोकल बनाकर चलाया जाएगा, जबकि पहले यह ट्रेन रायपुर से 5.40 बजे बिलासपुर आकर 6.10 को कोरबा जाती थी।

Spread the word