December 23, 2024

CORONA BREAKING : कोरबा में देर रात मिले 2 कोरोना संक्रमित..कोविड अस्पताल किए गए शिफ्ट

कोरबा 19 अगस्त। कोरबा जिले में देर रात दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद दोनों को कोरबा के कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है। बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी किए गए बुलेटिन में कोरबा जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला था परंतु देर रात जिले में दो कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिसकी जिला स्तर पर पुष्टि कर दी गई है।

दो संक्रमित मिलने के बावजूद कोरबा जिले के लिए आज बड़ा राहत का दिन है क्योंकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश व जिले में संक्रमण तेजी पकड़ता जा रहा था। कल ही प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ 808 कोरोना संक्रमित मिले थे जिसमें जिला मुख्यालय में नगर निगम के 6 कर्मचारी व जिला पंचायत के 3 कर्मचारी समेत 21 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे, जिससे जनमानस के बीच संक्रमण का भय बढ़ गया था।

Spread the word