November 22, 2024

बिजली ठेेकेदारों को नहीं हुआ भुगतान, बैठे धरने पर

कोरबा। विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार काम करने के बाद भुगतान पाने भटक रहे हैं। भुगतान नहीं मिलने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को ठेकेदारों ने कामबंद हड़ताल शुरू कर तुलसीनगर जोन कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जिला विद्युत ठेकेदार संघ ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है] जिसमें अवगत कराया गया है कि ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य के प्राक्कलन तैयार करने एवं देयक भुगतान की प्रक्रिया में बेवजह विलंब किया जा रहा है। इसकी मौखिक सूचना 3 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होकर दी गई थी। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, जबकि बैठक में अधीक्षण अभियंता ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का अश्वासन दिया था। इसके बाद भी विभाग की कार्यप्रणाली मेंं कोई सुधार नहीं हुआ है। इसे लेकर ठेकेदार आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। समस्या का निराकरण नहीं होने से नाराज ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि किए गए कार्यों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। बताया जाता है कि विभाग में काम करने के बाद ठेकेदार कई माह से भुगतान के लिए चक्कर काटते हैं। काम पूर्ण कर चुके ठेकेदारों को सामग्री आपूर्ति, लेबर पेंमेंट सहित अन्य खर्च वहन करने होते हैं। ऐसे में भुगतान नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। पुन: आंदोलन के माध्यम से ठेकेदारों ने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी है। अब देखना होगा कि वितरण विभाग के अफसर इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

Spread the word