December 24, 2024

गुम मोबाइल को दुकान संचालक ने पहुंचाया उसके मालिक तक

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। आज के जमाने में भी ईमानदारी जिंदा है। इसकी मिशाल समय-समय पर देखने को मिलती है। जिले के कुसमुंडा अंतर्गत आदर्श नगर में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां गुम मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाकर दुकान संचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया।
आदर्श नगर बैंक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की रिपेयरिंग की छोटी सी दुकान चलाने वाले राजेश श्रीवास को यह मोबाइल मिला था। वह अपनी साइकिल से घर आ रहा था। इमलीछापर फाटक के पास उन्हें सड़क किनारे मोबाइल पड़ा हुआ मिला। उसने इसकी सूचना पुलिस में भी दी। इतने में मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। संबंधित ने अपना परिचय मोबाइल मालिक के रूप में दिया। जिसे राजेश ने अपना पता देते हुए मोबाइल लेकर जाने की बात कही। मोबाइल मालिक दीपका निवासी प्रेम सिंह मौके पर पहुंचा और उसे राजेश ने मोबाइल लौटा दिया। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उसने 30 हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। संभवत: इमलीछापर फाटक पार करते समय मोबाइल गिरा होगा।

Spread the word