November 7, 2024

सप्तमी पर मड़वारानी पहाड़ ऊपर श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

0 नवरात्र की सप्तमी तिथि को मड़वारानी पहाड़ पर रहती है अलग महिमा
0 अर्ध रात्रि से पहले दिया गया बिशेष भोग प्रसाद
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
पर्वतवासिनी मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी मंदिर में मंगलवार सप्तमी तिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोग लंबी लाइन में लगकर माता की जयकारों के साथ दर्शन कर मनोकामना मांगी। सुबह से देर रात्रि तक दर्शन करने वालों की भीड़ रही।

मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर में सप्तमी तिथि की अलग महता रहती है। लोगों का विश्वास है कि इस दिवस मां मड़वारानी साक्षात आकर श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूरा करती है। इस कारण सप्तमी तिथि पर मड़वारानी पहाड़ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सप्तमी तिथि पर अर्ध रात्रि के पहले मां मड़वारानी को विशेष भोग प्रसाद परवाना दिया गया। माता सवारी के रूप आकर प्रसाद लिये जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्य मंदिर कलमी पेड़ में पहुंचे थे। सैकड़ों की संख्या में इस दिवस इस रात्रि प्रसाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, सभी शांति पूर्वक दर्शन कर सकें, इसके लिए मां मड़वारानी सेवा समिति के संरक्षक मनहरण राठौर, सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, अध्यक्ष कुलदीप कंवर, व्यवस्थापक बजरंग राठौर, कोषाध्यक्ष सहस कौशिक, सुखदेव कैवर्त, संतोष देवांगन, संतोष कंवर, बैगा सुरेन्द्र कंवर, रघुनंदन कंवर, राजू बरेठ, रामायण कंवर, लक्ष्मी सोनी, लक्ष्मी कांत, फिरतू बरेठ, शिवभगत, महेतर कंवर, सिंघल, भुवनेश्वर, बलिहार, रामलाल कंवर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the word