December 23, 2024

नेवसा पाठ मंदिर में जनपद सदस्य भवानी राठौर ने कराया भंडारा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम नेवसा के माता काली व नेवसा पाठ भगवान की पूजा बड़े ही विधि विधान से किया जाता है। नवरात्र के सप्तमी तिथि पर जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने भोग भंडारा कराया। इस अवसर पर उप सरपंच शिवलाल यादव, लक्ष्मण यादव, किशुन कृष्णा साहू, राजू पटेल, जग मोहन, भागवत पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word