December 25, 2024

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित

0 मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर रहे उपस्थित
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल हरदीबाजार में कक्षा पहली से नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के सत्र 2022-23 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कंवर ने कहा कि स्कूल में बच्चे साल भर पढ़ाई लिखाई करते है और परीक्षा देते हैं। वही परीक्षा के परिणाम को लेकर बहुत उत्सुक रहते हैं कि कब हमारा परिक्षा परिणाम निकलेगा और कितना नंबर मिलेगा। आज बच्चों को अपनी मेहनत का फल मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस ग्राम पंचायत में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में बच्चों को भाग लेना चाहिए। माता-पिता का भी दायित्व है कि बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनकी प्रतिभा व पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें तो निश्चित रूप से हर बच्चे के अंदर छुपी हुई प्रतीभा बाहर आएगी। उसे निखारने आगे ले जाने का दायित्व स्कूल प्रबंधन और माता-पिता का होता है। निश्चित रूप से ग्रामीण अंचल में भी बहुत प्रतिभाशाली बच्चे हैं। इस ग्रामीण अंचल में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा उपलब्ध हो रही है और हमारे आसपास के गांव के हमारे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। परीक्षा परिणाम में जिन बच्चों ने कम अंक लाए हैं वे अगली कक्षा में खूब मेहनत करें और सभी अच्छे अंकों से पास होकर विद्यालय, गुरुजनों, माता-पिता का नाम रौशन करें। इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा कंवर, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, प्रमिला कंवर, सरपंच निशु राकेश राज, सुरेंद्र राठौर, राकेश टंडन, सत्या सिंह कंवर विशेष रूप से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य रमा उमा निडी ने की एवं मंच संचालन शिक्षिका आकृति चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सिंह परिहार, केशव, योगिता पाण्डे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा।

Spread the word