December 23, 2024

बीईओ के पुन: पदस्थापना से भड़का आक्रोश

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक चन्द्राकर के पुन: पदस्थापना से नाराज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से उनके अन्यत्र पदस्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक चंद्राकर द्वारा विगत 2012 से 2019 तक रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी शासन की योजना के तहत कार्य नहीं किया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से की है। जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस प्रकार के अधिकारी को तीन दिवस के भीतर नहीं हटाया गया तो नेशनल हाईवे 130 को वे बाधित करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

Spread the word