December 24, 2024

केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

कोरबा। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में कोरबा पुराना बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।
राजस्व मंत्री और सांसद ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के निरंकुश कार्यशैली और गुजरात की एक अदालत द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के ऊपर दर्ज आपराधिक अवमानना मामले में दो साल के लिए सजा सुनाए जाने पर उच्च अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिए जाने के बावजूद भाजपा सरकार ने आनन-फानन राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करवाने के साथ ही सांसद निवास को भी खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। जब न्यायालय द्वारा अपील के लिए 30 दिन का समय दिया गया है तो फिर ऐसी स्थिति में दो दिन के भीतर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने और अपमानजनक तरीके से तुुरंत ही सांसद निवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाना अपने आप में केंद्र सरकार की निरंकुश कार्यशैली को दर्शाता है। उपर्युक्त मुद्दों के केंद्र बिंदु में शुक्रवार को समूचे छत्तीसगढ़ में विरोध स्वरूप मशाल जुलूस आयोजित किया गया। इसी कड़ी में पुराना बस स्टैण्ड से कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर तक मशाल शांति मार्च निकाला गया। मशाल जुलूस में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने भागीदारी निभाई। इसमें रामपुर के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, सुरेश सहगल, जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सत्येंद्र वासन, जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष उषा तिवारी, इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, सनीष कुमार, दुष्यंत शर्मा, युवा कांग्रेसी राकेश पंकज, सहित युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुए। कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए सैकड़ों की तादात में आम नागरिकों ने काला लिबास पहने हुए मशाल जुलूस में हिस्सा लिया।

Spread the word