December 23, 2024

स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

कोरबा। जिले में स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने 31 मार्च 2023 को आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अब एकल पाली में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं 7.30 से 11.30 तक चलेंगे तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक संचालित होंगी।

Spread the word