December 23, 2024

हिताची सेवा समिति ने किया नौ दिवसीय अनुष्ठान

कोरबा। श्री हिताची सेवा समिति की ओर से चैत्र नवरात्र पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 9 दिन तक विभिन्न अनुष्ठान पूर्ण कराए गए। दसमें समिति के सदस्यों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। सेवा समिति की संरक्षक नीरु राय और अध्यक्ष मंजू लता गुप्ता ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर समिति ने नौ दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ, अमृतवाणी, सुहाग वितरण सहित अन्य कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रमों में स्वल्पाहार भी वितरित गए। कार्यक्रम का समापन निव्या विनायक के घर पर सुंदरकांड और राम लला के जन्मोत्सव के साथ किया गया।

Spread the word