बीएमएस का अधिवेशन 7 अप्रैल से, कोरबा से प्रतिनिधि होंगे शामिल
कोरबा। अखिल भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का प्रत्येक तीन 3 वर्ष में अधिवेशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें नए कार्यसमिति पदाधिकारियों का चुनाव होता हैं। इस वर्ष बिहार की राजधानी पटना में संगठन का 20वां अधिवेशन आयोजित किया गया है। 7 से 9 अप्रैल तक अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें लगभग 5 हजार प्रतिनिधि वर्तमान में श्रमिकों की दशा और दिशा पर विचार मंथन करेंगे। अनेक प्रस्ताव पर चर्चा कर पारित किया जाएगा, जिसमें नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। छत्तीसगढ़़ में प्रतिनिधियों की संख्या 150 है। कोरबा जिला के विभिन्न उद्योगों के प्रमुख पदाधिकारियों की संख्या लगभग 25 है, जो अधिवेशन में प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।