विपक्ष की आवाज दबाने राहुल गांधी के खिलाफ काम कर रही मोदी सरकार
0 पाली में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस नेताओं ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
कोरबा (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पाली में कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने व दो साल की सजा देने के मामले पर आक्रोश जताते हुए कड़ी निंदा की। इस अवसर पर पाली स्थित विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने उक्त बात कही।
विधानसभा प्रभारी छत्रपाल सिंह कंवर ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ टारगेट किया जा रहा है, असली मकसद अडाणी को बचाना है। राहुल ने सिर्फ एक ही सवाल पूछा था कि अडाणी की सेल कंपनीज है, उसमें 20 हजार करोड़ रुपये किसने इन्वेस्ट किया। ये रुपये किसके हैं? संसद में अडाणी पर राहुल के भाषण के ठीक नौ दिन बाद बीजेपी के एक विधायक ने मामले को फिर से तूल दे दिया। ये बीजेपी की उस दीर्घकालीन योजना का हिस्सा है, जिसमें कोई भी उनसे सवाल करे तो उन्हें चुप करा दिया जाता है। विपक्षी नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ईडी, सीबीआई व झूठे मामलों का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है। श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उनके किए गलत कार्यों के उजागर होने के डर और किसी भी कीमत पर जनता के ध्यान भटकाने की कोशिश के तहत हो रहा है। जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षा शिवकला कंवर कहा कि भाजपा धोखेबाजों को सिर्फ बचाने का काम कर रही है। न राहुल गांधी डरेंगे और न ही कांग्रेस पार्टी डरेगी। जिला पंचायत कोरबा सभापति गणराज सिंह व जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की सजा अब तक कभी नहीं हुई है। दूसरी ओर भाजपा नेताओं के खिलाफ मामलों में ढील दी जा रही है। विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि जब से राहुल गांधी राजनीति में है, उन्होंने हमेशा किसानों की आवाज उठाई है, इसलिए जातिवाद के सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ ऐसे काम कर रही है, जो तानाशाही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के लोगों के मिले समर्थन के बाद केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई है। प्रेस वार्ता में बताया गया की न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है आगे भी न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।