December 23, 2024

जिले में पांव पसारने लगा कोरोना, मिले 3 मरीज

0 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई चार
कोरबा
। जिले में एक बार फिर कोविड-19 ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जांच का दायरा बढ़ते ही संक्रमित मरीजों की पहचान होने लगी है। रविवार को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। धीरे-धीरे बढ़ रहे आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है। इलाज व जांच पर फोकस किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है। छत्तीसगढ़ में कल 979 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 52 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में 11 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक पॉजिटिव रायपुर 15, बिलासपुर 12, राजनंदगांव 10, दंतेवाड़ा 4, फिर कोरबा में 3 मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में भी अब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसके बाद भी कोरोना से बचाव को लेकर लोग एहतियात बरतना भूल चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखने को नहीं मिल रहा है न हीं चेहरे पर मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग लोग कर रहे हैं। आलम यही रहा तो कोरोना को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा कोरोना को नियंत्रित करने में जुटा है, लेकिन आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है का मूल मंत्र एक बार फिर अपनाने की जरूरत है। दूसरी और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वार्ड के साथ अन्य व्यवस्था दुरुस्त कर ली है।

Spread the word