सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की हुई मौत
0 एक अन्य ट्रेलर ने मारी टक्कर, केबिन में फंसा रहा चालक
कोरबा। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रह है। लगातार हो रही दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर घटित सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
चोटिया-कटघोरा सड़क मार्ग पर चोटिया (लमना) के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजी 8434 के चालक गौरीशंकर की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद ट्रेलर चालकों ने बताया कि मृतक चालक गौरीशंकर 13 अप्रैल को बालको के चोटिया के 2 नंबर खुली खदान से कोयला लेकर रवाना हुआ था। 14 अप्रैल की सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच लमना के जटगा मोड़ के पास पहुंचा ही था कि ब्रेकर में पीछे से आ रहे अन्य ट्रेलर ने उसके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे सामने के वाहन में लोड लोहे के एंगल में उसका ट्रेलर फंस गया। इससे चालक की मौकास्थल पर ही दर्दनाक कर मौत हो गई। चालकों ने बताया कि चोटिया से कटघोरा मार्ग पर जगह-जगह ब्रेकर बनाए गए हैं, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व जिले में घटित हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने कलेक्टर संजीव झा अफसरों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा था कि इंसानों की जान जा रही है, ऐसा नहीं चलेगा। दुर्घटना रोकने पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक के दो दिन के भीतर ही एक बार फिर घटित सड़क दुर्घटना में एक चालक की जान चली गई। कलेक्टर ने वाहनों की गति को लेकर भी निर्देश दिए हैं।