महिला समूह को भुगतान दिलाने विधायक ननकीराम करेंगे आंदोलन
0 मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। आपदा की घड़ी कोरोना काल में कराए गए भोजन का भुगतान महिला स्व-सहायता समूह को अब तक नहीं किया गया है। भुगतान के लिए कई बार पत्राचार के बाद भी भुगतान नहीं होने से महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य परेशान हैं। सामग्री उधारी देने वाले व्यापारी अब उन पर दबाव बना रहे हैं। उनकी समस्या को लेकर अब पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया है।
विधायक कंवर ने पत्र में लिखा है कि जिले में कोरोना काल के दौरान नवदुर्गा स्व-सहायता महिला समूह ढोढ़ीपारा की ओर से मरीजों को मुहैया कराए गए भोजन की बकाया राशि 25 लाख 36 हजार 360 रुपये का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं किया गया है। इसके कारण उक्त महिला समूह के सामने कई तरह की आर्थिक और सामाजिक परेशानियां उत्पन्न हो गई है। जिले में जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी, तो उस दौरान कोविड अस्पताल सहित इस महामारी से लड़ रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने नवदुर्गा महिला स्व-सहायता समूह को भोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी। महिला समूह ने प्रशासन की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाया। प्रशासन के निर्देश पर भोजन की व्यवस्था के लिए महिला समूह ने जिले के अनेक व्यापारियों से उधारी में अनाज आदि की व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके बाद भी आज पर्यंत तक महिला समूह की बकाया राशि 25 लाख 36 हजार 360 रुपये का भुगतान प्रशासन की ओर से महिला समूह को नहीं किया गया है। कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने इसके पूर्व भी कलेक्टर कोरबा को शीघ्र भुगतान हेतु आग्रह किया, लेकिन इस पर कोई ध्यान अब तक नहीं दिया गया है। लिहाजा कंवर ने मुख्य सचिव से इस संदर्भ में 15 दिन के अंदर पहल करने आग्रह किया है। विधायक कंवर ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के अंदर इस पर शासन-प्रशासन पहल नहीं करती है तो वे कलेक्टोरेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।