December 23, 2024

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 37, जांच का दायरा बढ़ा तो मिलने लगे मरीज

कोरबा। कोरोना की पहली लहर में हॉटस्पॉट रहे कोरबा में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार को 6 मरीज मिलने के साथ ही आंकड़ा अब 37 पहुंच चुका है। जांच का दायरा बढ़ते ही संक्रमित भी अधिक मिल रहे हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य अमला ने बढ़ते मामलों को लेकर अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है।
कोरबा में अब संक्रमण के बढ़ते आंकड़े लोगों डराने लगे हैं। एक सप्ताह पहले तक जहां संक्रमितों की संख्या एक थी, जो अब बढ़कर 37 जा पहुंची है। इसके बाद भी लोग कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। बाजार में भीड़ देखी जा सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लोग मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करना भी भूल चुके हैं। हालात ऐसे ही रहे तो पुन: कोरोना के पहले जैसे हालात बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ने के चलते अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई है, ताकि बढ़ते मरीजों को उचित सेवा दी जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है और उन्हें दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों में वैकल्पिक विकल्पों के साथ अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने की सलाह भी दी जा रही है।

Spread the word