December 23, 2024

दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए मदद की दरकार

कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब के समीप रहने वाला एक परिवार अपने 25 वर्षीय बेटे की दोनों किडनी फेल होने के चलते बेहद विकट परिस्थितियों से घिर चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। ऐसे में बेटे का इलाज करा पाना किसी मुसीबतों के पहाड़ से कम नहीं है।
परिवार के मुखिया ने बताया कि उसके 25 वर्षीय बेटे छवि दास को पिछले वर्ष तकलीफ होने पर शहर के एक नामी चिकित्सक के पास दिखाया गया। साल भर इलाज करने के पश्चात डॉक्टर ने बताया कि दोनों किडनी खराब हो चुकी है। उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया। यहां से परिजनों ने रायपुर, बिलासपुर सभी जगह इलाज कराया, लेकिन कहीं से आराम नहीं मिला। अब घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रोजी मजदूरी करके अपना घर चला रहे हैं, लेकिन युवक के इलाज में लाखों खर्च हो जाने के कारण अब परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है। अब परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि युवक का इलाज करा पाना संभव नहीं दिख रहा है। इलाज में मदद के लिए परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर सहित शहर के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, किंत अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है। परिवार के सभी सदस्यों ने कोरबा के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से मदद करने की गुजारिश की है, जिससे कि युवक का इलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके।

Spread the word