December 25, 2024

करतला विकासखंड में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 85 फीसद पूरा

0 जनपद स्तर के अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
पूरे प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य युद्ध गति से जारी है। सर्वे टीम को 30 अप्रैल तक तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। सभी टीम गांव-गांव में सर्वे कार्य में लगी हुई है। कोरबा जिले के करतला विकासखंड में 19 दिन में ही 85 प्रतिशत से अधिक का कार्य सर्वेक्षण कर लिया गया है।

जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस नागेश ने बताया कि करतला विकासखंड के 78 ग्राम पंचायत के कुल 122 गांव में 44367 राशन कार्डधारियों का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से 19 दिवस में ही 85 फीसदी से अधिक का कार्य किया जा चुका है। कई गांव में सर्वेक्षण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस विकासखंड में कुल 122 गांव के लिए 143 सर्वे टीम बनाया गया था। कुछ बड़े गांव एवं जनसंख्या अधिक होने के कारण कार्य में शीघ्रता हो इसके लिए जनपद पंचायत करतला की ओर से अलग से 22 टीम का गठन कर कार्य में लगाया गया है। कार्य समय पर पूर्ण हो इसके लिए जनपद एवं जिला स्तर के अधिकारी लगातार दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। सीईओ नागेश के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय, तहसीलदार बरपाली अराधना प्रधान, तहसीलदार करतला पंचराम सलामे, महिला बाल विकास अधिकारी करतला बरपाली रागिनी बैस, सुपरवाइजर निमा महंत, हेमलता राठौर, सीमा यादव, शैलेन्द्री साहू, हेमलता साहू, श्रद्धा सिंह, चन्द्र प्रभा शर्मा लेखापाल, जनपद से राठौर लगातार दौरा एवं संपर्क कर रहे हैं। वहीं विनोद राज लगातार प्रगणकों से जानकारी लेकर डाटा अपडेट कर रहे हैं।

Spread the word