December 25, 2024

एचटीपीपी संयंत्र में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह : कर्मियों ने सीखे आग से निपटने के गुर

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके तहत कर्मचारियों को आग से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को प्रथम पाली में संयंत्र के कोल हस्तांतरण शाखा (आंतरिक) कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों और ठेका कर्मियों को आग लगने की स्थिति में प्रयोजनीय प्राथमिक अग्निरोधी उपकरणों के प्रचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कर्मकारों की सजगता और जागरूकता के मापन हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अग्निशमन अधिकारी जीपी पनरिया, उप अग्निशमन आधिकारी जीपी कैथवास सहित अग्निशमन विभाग कोरबा पश्चिम के अन्य पदाधिकारियों ने किया। इसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में द्वितीय पाली में वर्कशॉप, गैरेज और स्टोर में पदस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित कर्मकारों को औद्योगिक हादसों के प्रभावी रोकथाम के लिए उपयोगी अग्निरोधी उपकरणों के प्रयोग से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

Spread the word