December 23, 2024

रोड निर्माण पर सरपंच व पार्षद ने ज्योतिनंद दुबे का जताया आभार

कोरबा (दीपका)। नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्टिकरी बसाहट में लंबे समय से सीसी रोड निर्माण करने के लिए बस्तीवासियों ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन को अवगत कराया था, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन की ओर से हीला हवाला करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को टाल दिया जाता था। इसे लेकर किसी प्रकार की गंभीरता नहीं बरती जा रही थी, जबकि यह ग्राम एसईसीएल दीपका का गोद ग्राम है।
सीसी रोड का निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामवासियों ने सरपंच एवं नगर पालिका दीपका के वार्ड पार्षद सहित भाजपा नेता एवं पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। ज्योतिनंद ने बिना विलंब किए दीपका एसईसीएल प्रबंधन को उनके गोद ग्राम का दायित्व बोध कराते हुए अवगत कराया और तत्काल सीसी रोड निर्माण करने के लिए प्रबंधन के समक्ष मांग रखी। इस पर एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने बिना विलंब किए लगभग 1 किलोमीटर के दायरे तक सीसी रोड का निर्माण कराया है। सीसी रोड निर्माण हो जाने के पश्चात बेलटिकरी के सरपंच बसंत कुमार, वार्ड पार्षद आशा देवी पंडित, भाजपा कोषाध्यक्ष राम पुकार पंडित एवं भाजपा युवा नेता अभिषेक सिंह तथा ग्राम वासियों ने रोड के निर्माण से संबंधित अनुकरणीय पहल करने के लिए भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे का आभार जताते हुए गुलदस्ता भेंट किया।

Spread the word