December 24, 2024

राशिफल 21 अगस्त : मेष, कन्या और कुंभ राशि वाले न करें ये काम , जानें सभी राशियों का राशिफल

हरतालिका तीज का पर्व पूरे देश में पूरे भक्तिभाव और आस्था के साथ मनाया जाता है. हरतालिका तीज पर महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है. तीज के व्रत में महिलाएं बिना अन्न और जल ग्रहण किए व्रत को पूर्ण करती हैं.

पंचांग के अनुसार तीज पर चंद्रमा कन्या राशि और सूर्य सिंह राशि में रहेंगे. इस दिन सिद्ध योग कर निर्माण हो रहा है. 21 अगस्त को तृतीया तिथि को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. इस दिन राहुकाल प्रात: 10 बजकर 46 मिनट 18 सेकेंड से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट 52 सेकेंड तक रहेगा. शुभ कार्य और पूजा कार्य इस काल में नहीं किए जाते हैं. आइए जानते हैं हरतालिका के दिन सभी राशियों का राशिफल.

राशिफल: हरतालिका तीज

मेष: आज मन प्रसन्न रहेगा. भगवान शिव और माता पार्वती का स्मरण करते हुए दिन की शुरुआत करें सभी कार्य पूर्ण होंगे. वाणी की मधुरता बनाएं रखें.

वृष: आज आलस का त्याग करें. मन को अच्छा रखें. पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से आज पूजा करें. सुहाग की चीजों का दान करें. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

मिथुन: आज के दिन नकारात्मक विचारों को हावी न होने दें. विधि पूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानी दूर होंगी. आज के दिन क्रोध न करें.

कर्क: सहेलियों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आज का दिन आपके लिए विशेष है. आज की गई पूजा का पुण्य प्राप्त करना है तो नियमों का पालन करें. भगवान शिव की प्रिय चीजों को पूजा में शामिल करें.

सिंह: आज के दिन शुभ समाचार प्राप्त होगा. तनाव रहेगा लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी. पूरे मन से आज के दिन पूजा करें. अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

कन्या: चंद्रमा आज आपकी राशि में हैं. इस दिन मन प्रसन्न रहेगा. सहेलियों के साथ आज के दिन को यादगार बनाने की योजना बना सकती हैं. घर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा. सच्चे मन से शिव और माता पार्वती की पूजा करें. सभी कार्य पूर्ण होंगे. बुराई से बचें.

तुला: मानसिक तनाव के कारण आलस रहेगा. लेकिन आज आलस को त्याग कर शुभ दिन का लाभ उठाएं. भगवान शिव की पूजा मानसिक तनाव को भी कम करने में सहायक होगी. दिन अच्छा रहेगा.

वृश्चिक: धन खर्च करने के योग बन रहे हैं. इस दिन धन का अधिक व्यय उचित नहीं है. शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.

धनु: आज के दिन वाणी में मधुरता बनाएं रखें. आज शुभ दिन है. इस दिन पूरे श्रद्धाभाव से शिव और माता पार्वती की पूजा करें. जरुरतमंदों को सफेद चीजों का दान करने से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी.

मकर: आलस को आज हावी न होने दें. परिवार के सभी सदस्यों का आज पूरा सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आज के दिन पूरे उल्लास से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

कुंभ: किसी प्रकार के लेनदेन से बचें. कोई भी कार्य करने से पहले घर के सदस्यों से सलाह जरुर लें. आज धन हानि की संभावना बनी हुई है. इसलिए सावधान रहें. आज की पूजा नकारात्मकता को दूर करने में सहायक होगी.

मीन: आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के दौरान पित्रों को याद करना न भूलें. उनका भी आर्शीवाद जरुर लें. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

Spread the word