December 24, 2024

CORONA UPDATE : प्रदेश में देर रात मिले 136 नए मरीज..आज सामने आए कुल 1052 नए केस, कोरबा में मिले 22

रायपुर 20 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में प्रदेश में देेर रात 136 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आज नए मरीजों की कुल संख्या 1052 हो गई है। देर शाम जारी बुलेटिन में आज रिकार्ड तोड़ 916 नए मरीज मिले थे। आज 554 मरीज डिस्चार्ज हुए है व 8 लोगों की मौत हुई है।

कोरबा जिले में आज मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, 1 वृद्ध की मौत

कोरबा जिले में कोरोना ने शहर, उप नगर से लेकर गांव और सरकारी दफ्तरों में अपने पांव फैलाना जारी रखा है। जिले में कोरोना से पहली मौत भिलाई बाजार के 60 वर्षीय वृद्ध की हुई है। जानकारी के अनुसार विगत 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व कफ की वजह से वृद्ध को रायपुर में भर्ती कराया गया था। पूर्व से ही डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा न्यूमोनिया से पीड़ित वृद्ध की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी । उसे आईसीयू में भर्ती रखकर उपचार लाभ दिया जा रहा था कि देर रात 19 अगस्त को वृद्ध की मौत हो गयी। आज गुरुवार को कुल 22 नए संक्रमित सामने आये हैं जिससे हड़कम्प मची हुई है। आज आये मामलों में करतला तहसील का चपरासी, जिला पंचायत के तीन वाहन चालक, नगर निगम के दो कर्मियों सहित एसईसीएल कोरबा अस्पताल के 3 कर्मी, डीएव्ही कोरबा से 1, एसबीएस कालोनी कोरबा से 2, स्टेशन रोड सीतामणी से एक भाजपा नेता, काशीनगर बस्ती से 2 चिमनीभट्ठा बस्ती से 1, कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 से 2 नए मरीज मिले हैं। 2 ट्रू नॉट, 2 एंटीजन व 18 आरटीपीसीआर से मिले पॉजिटिव हैं। संक्रमितों में कटघोरा निवासी व्यापारी की पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट भी शामिल है। अंबेडकर नगर कटघोरा में पूर्व में यह व्यापारी पॉजिटिव पाया गया था, आज उसकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Spread the word