December 23, 2024

मनगांव में साइलो निर्माण चौथे दिन भी रहा बंद

0 कामकाज ठप कर आंदोलन में डटे ग्रामीण
कोरबा।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की ओर से ग्राम मनगांव में कराया जा रहा साइलो का निर्माण कार्य लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। पिछले 4 दिन से अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण साइलो का कामकाज ठप कर आंदोलन में डटे हुए हैं। इसके बाद भी प्रबंधन ने उनकी सुध नहीं ली है, जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है।
कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में एसईसीएल गेवरा साइलो का निर्माण करा रहा है। प्रबंधन इस प्रोजेक्ट पर भारी भरकम राशि खर्च कर रही है। वहीं इस प्रोजेक्ट के कारण आसपास रह रहे ग्रामीण आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना भी करेंगे। इसे देखते हुए ग्रामीण 2 वर्ष पूर्व से हो रहे इस साइलो के निर्माण का विरोध करते आ रहे हैं। पूर्व में प्रशासन, गेवरा प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में मनगांव के ग्रामीणों को अन्यत्र बसाहट देने की बात कही गई थी, परंतु आज साइलो निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है बावजूद इसके ग्रामीणों को पुनर्वास नहीं मिला है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में गेवरा साइलो निर्माण के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ दिया है। बीते सोमवार से यह आंदोलन चल रहा है। ग्रामीणों ने साइलो निर्माण का काम कर रही समानता कंपनी का काम पूर्ण रूप से बंद करवा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके विस्थापन को लेकर प्रशासन और प्रबंधन की ओर स्थाई निराकरण नहीं किया जाता है तब तक साइलो निर्माण का कार्य पूर्णता बंद रहेगा। पिछले 4 दिन से किए जा रहे आंदोलन के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के बसाहट को लेकर किसी प्रकार की पहल नहीं कर रहा है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता विनय बिंझवार की अगुवाई कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ग्रामीणों के विस्थापन में देरी के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण में सहयोग करने की बात कही है। इस पर विधायक ने जल्द ही समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।

Spread the word