December 23, 2024

भैरोताल की जमीन हुई कब्जा मुक्त

कोरबा। सुराकछार भैरोताल के ग्रामीणों ने ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले विमलेश शर्मा ट्रांसपोर्टर द्वारा अवैध कब्जा की गई भूमि पर हुए निर्माण को ढहाए जाने के साथ ही अपनी खुशी जाहिर की। यहां ट्रांसपोर्टर ने चारों ओर गाड़ियों से घेरकर बीच में कार्यालय का निर्माण कराया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने एसईसीएल सुराकछार के दफ्तर का घेराव कर मांग की थी कि अवैध कब्जा को तत्काल खाली कराया जाए। काफी प्रयास और संघर्ष के बाद आखिरकार ट्रांसपोर्टर विमलेश शर्मा के ट्रेलर व कंडम गाड़ियों और अवैध निर्माण को पुलिस-प्रशासन और एसईसीएल के अधिकारी की मौजूदगी में तोड़ कर खाली कराया गया।

Spread the word