December 23, 2024

उतरदा विद्यालय में 29 अप्रैल को होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां अनुक्रमांक 3111094 से 3111217 तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र आबंटित किया गया है।
परीक्षा केंद्र अध्यक्ष एवं प्राचार्य पीपी अंचल ने बताया कि परीक्षा संबंधी समस्त तैयारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने कर ली है। परीक्षार्थियों को आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नियम अनुसार आवश्यक सामग्री ही विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में ले जाएंगे। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए निकटतम मुख्य बस स्टैंड हरदीबाजार से बस से पहुंचा जा सकता है। परीक्षा केंद्राध्यक्ष पीपी अंचल विशेष रूप से उन छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए कहा कि जिनका सूची में सिर्फ अनुक्रमांक दिया गया है तथा उनके नाम के जगह स्कूल का नाम दिया है, वे अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने आधार कार्ड तथा अपने माता-पिता का भी आधार कार्ड साथ ले कर आएं, ताकि त्रुटि संशोधन किया जा सके।

Spread the word