March 23, 2025

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार, जय नारायण बने सहसचिव

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव ने संघ शक्ति से प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जिला कार्यकारिणी के अनुशंसा पर जय नारायण साहू व्याख्याता एनटीपीसी जमनीपाली को जिला इकाई कोरबा का सह सचिव नियुक्त किया है। उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के संवर्धन हेतु कार्य करेंगे। जय नारायण की नियुक्ति से संगठन को और अधिक मजबूती एवं विस्तार प्राप्त होगी ऐसा जिला उपाध्यक्ष बल्लभ दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष लीला बाहरी कौशिक एवं महासचिव भगत राम रत्नायका का विश्वास है। जिला इकाई ने नवनियुक्त सह सचिव को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Spread the word