कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर मुसलाधार बारिश से रविशंकर शुकल नगर के घरों मे घुसा बरसात का पानी Markanday Mishra August 21, 2020 कोरबा 21 अगस्त। नगर पालिक निगम कोरबा की घोर लापरवाही के चलते शुक्रवार को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर बारिश के पानी में डूब गया। इस वार्ड के निवासी वर्षों से जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। बार बार नगर निगम से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। नतीजतन शुक्रवार को पूरा वार्ड जलमग्न हो ही गया। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 नगर निगम का एक रिहायशी क्षेत्र है पूरे कॉलोनी में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां निवासरत निवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। थोड़ी सी बरसात में बरसात का पानी घरों पर घुस जाता है और यहां चलना मुश्किल हो जाता है। सफाई व्यवस्था भी बिल्कुल चरमरा सी गई है। यहां के निवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस समस्या के लिए नगर निगम के कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन आज पर्यंत तक इसकी सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन में बहुत ज्यादा समस्या होती है। सफाई ठेकेदार को कई बार बोलने के बाद वह इस क्षेत्र की सफाई कराता है। लोगों ने कहा कि जब हम पूरा टैक्स जमा करते हैं तो हमें जल निकासी, सड़क और सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से मिलनी चाहिए। Spread the word Continue Reading Previous मोदी सरकार का बड़ा निर्णय : 40 लाख औद्योगिक कामगारों को राहत, तीन महीने तक मिलेगा आधा वेतनNext छ.ग. किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सीएमए फिटनेस रन का 28-29 अगस्त को होगा आयोजन Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को Admin November 13, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी Admin November 9, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024