December 23, 2024

छ.ग. किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सीएमए फिटनेस रन का 28-29 अगस्त को होगा आयोजन

कोरबा 21 अगस्त। भारत सरकार खेल मंत्रालय देश की सबसे बड़ी रन- द फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक करने जा रहा है। महामारी की मौजूदा स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए, सरकार ने लोगों को अपनी रफ्तार में कहीं भी अपनी सुविधा के हिसाब से दौड़ने को कहा है। अतिरिक्त तौर पर, हिस्सा लेने वाले लोग अपनी दौड़ को कई दिनों में पूरा कर सकते हैं और तय की गई दूरी किलोमीटर की गणना जीपीएस घड़ी से या मैन्यूअली कर सकते हैं। इस बड़ी प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन 14 अगस्त को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा किया गया।

उक्त आयोजन में देश के विभिन्न संस्थान, खेल संघ भी अपनी भागीदारी निभा रहे, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए- छग मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के तत्वाधान सीएमए फिटनेस रन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कोई भी इच्छुक प्रतिभागी को फ्रीडम रन एवं कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अपने सुविधानुसार दौड़कर कुल दूरी के साथ अपना विवरण आधिकारिक मोबाइल नम्बर में भेजना होगा। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि द फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और हमारे देश के नागरिकों को फिटनेस की जिंदगी में शामिल करने का एक और कदम है। यह स्पर्धा इस समय और जरूरी है क्योंकि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है, जो इस कोविड-19 के दौर में जरूरी भी है। यह प्रतिस्पर्धा 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को शुरू की जाएगी जो महात्मा गांधी की 151वीं वर्षगांठ दो अक्टूबर तक चलेगी। एसोसिएशन द्वारा 28 एवं 29 अगस्त की तिथि का निर्धारण किया गया है। प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेने हेतु मोबाइल नम्बर 9691593545 में अपना पंजीयन करा सकते हैं। समस्त प्रतिभागियों को आयोजन उपरांत ई प्रमाण पत्र वाट्सएप अथवा ईमेल के द्वारा भेजा जायेगा।

Spread the word