बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित
0 प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रदान किया प्रमाण पत्र
कोरबा। भारत एलमुनियम कर्मचारी शिक्षण समिति इंटक बालको की ओर से संचालित बाल सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय बालकों में परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को अंकसूची वितरित की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आर.के. नामदेव, तामेश्वर निषाद, राकेश चंद्रा, विद्यालय के प्राचार्य एस.के. कौशिल व वरिष्ठ शिक्षकों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। केजी 1 में प्रथम दीपिका यादव, द्वितीय जय दास महंत, तृतीय गौसिया परवीन, केजी 2 में प्रथम रुद्र चौहान , द्वितीय दिव्या सिंह मरकाम, तृतीय कु. शशी राठौर रहीं। कक्षा पहली में प्रथम आलिया, द्वितीय स्वतन मुंडा, तृतीय माही यादव, कक्षा दूसरी में प्रथम रीमा प्रजापति, द्वितीय मनीष केरकेट्टा, तृतीय सौरभ यादव, कक्षा तीसरी में प्रथम वासु साहू, द्वितीय आयुषी शर्मा, तृतीय लक्ष्मण चौहान, कक्षा चौथी में प्रथम दीपांजलि टेकाम, द्वितीय डिंपी महंत, तृतीय प्रज्ञा महंत, कक्षा पांचवी में प्रथम अस्मिता यादव तथा लोकेश शाह, द्वितीय सोहम श्रीवास व तृतीय अर्पिता पांडेय रहीं। कक्षा छठवीं में प्रथम कैथी तथा आयुष यादव, द्वितीय टिकेश्वर साहू तथा हिमेश कुमार, तृतीय हेमा साहू, कक्षा सातवीं में प्रथम महक यादव, द्वितीय मधु साहू, तृतीय हर्षिता राठौर, कक्षा आठवीं में प्रीती महंत, द्वितीय साक्षी टेकाम तथा प्रियांशु भारद्वाज व लव कुमार साहू, तृतीय किरण साहू, कक्षा 9वीं में प्रथम विद्याका यादव, द्वितीय नेहा कश्यप, तृतीय ग्रेसी धीरहे, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह में प्रथम ज्योति यादव, द्वितीय निशिका जलतारे, तृतीय गौरी उपाध्याय, वाणिज्य समूह में प्रथम सुहानी राजपूत, द्वितीय अनमोल सिंह, तृतीय खुशी खातून रहीं। विद्यार्थियों को अतिथियों ने परीक्षा परिणाम देकर और अपने उद्बोधन से उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में परीक्षा प्रभारी चंद्रकला साहू ने अपने अनुभव साझा कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति सराहनीय रही।