December 24, 2024

कटघोरा विधायक कंवर ने समस्या जानने दीपका नपा वार्डों का किया भ्रमण, लोगों से हुए रूबरू

0 पालिका अध्यक्ष-पार्षदों व अधिकारियों से कहा, समस्याओं का त्वरित निदान करें
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के दीपका नगर पालिका के वार्डों का निरीक्षण करने व वहां रहने वाले लोगों की समस्या जानने तथा वार्डों की साफ-सफाई को लेकर शनिवार को भरी दोपहरी में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर निकले। पूर्व में विधायक कंवर ने अपने कटघोरा विधासभा के सभी ब्लॉकों में हाथ से हाथ जोड़ों अभियान चलाकर गांव गरीबों की समस्या सुनी और उसके निराकरण का भरोसा दिया था।

इसी कड़ी में अब नगर पालिका दीपका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2, 3, 10, व 11 में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अध्यक्ष, पार्षदों व पालिका के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए बारिस से पूर्व वार्डों में टूटी नालियों को बनाने, कचरों की सफाई करने व बिजली-पानी की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित निदान करने कहा। विधायक कंवर ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का ऐसे ही निरीक्षण कर लोगों से मिलकर उनके व क्षेत्रों की समस्या सुनकर निदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। विधायक कंवर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान, सीएमओ दीपका भोला सिंह, पार्षद हर्षित देवी, कुलदीप तिवारी एल्डरमैन, केदार सिंह एल्डरमैन, विशाल शुक्ला, गया प्रसाद चंद्रा, देवी नायर, पुष्पा वेलमा, उत्तम दुबे, दिलीप सिंह, इस्तखार अली, सत्या कंवर, अनीश मेमन, विद्यानंद मधुकर, प्रियदर्शिनी सोनी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित थे।

Spread the word