December 24, 2024

गौसुलवारा कॉन्फ्रेंस में उमड़ा जनसैलाब, हजारों की भीड़ ने किए सय्यदी के दीदार

कोरबा। कोरबा की सरजमीं पर इस्लाम के नबी हजरत मोहम्मद के 28वीं पीढ़ी और गौसे आजम (इराक) के 18वें पीढ़ी के वंशज एवं प्रिंस ऑफ इराक की आमद से कोरबा में उनके दीदार के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा कोरबा। सीएसईबी चौक से सय्यदी का काफिला निकलते ही फूलों की बारिश शुरू हो गयी। टीपी नगर चौक, शारदा विहार चौक, जामा मस्जिद और फिर कोरबा के कब्रिस्तान पहुंच कर मरहुमीन के इसाले सवाब दुआएं मगफिरत की गई। वहां से सय्यदी पुरानी बस्ती कियामगाह पहुंचे जहां उनके दीदार करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। रात 10 बजे सय्यदी घंटाघर ओपन थियेटर पहुंचे जहां हजारों की भीड़ सय्यदी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठा और पूरे फिजां में नारों की गूंज सुनाई देने लगी। मेरा पीर, तेरा पीर या दस्तगीर या दस्तगीर के नारों से माहौल खुशनुमा हो गया।

मंच से पैगम्बर मोहम्मद साहब के 28वीं पीढ़ी व गौसे पाक के 18वीं पीढ़ी के शहजादे औलादे गौसे आजम प्रिंस ऑफ इराक हुजूर अश्शाह हजरत अल शेख अल सैय्यद हाशिम अल गीलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादरी अल बगदादी मदजिल्लहुल आली ने हजरत मोहम्मद एवं हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक के कुछ वाक्यातों का जिक्र करते हुए उनकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हजरत गरीब नवाज के हिंदुस्तान आने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि गौसे आजम के हुक्म से ही हजरत गरीब नवाज हिंद में तशरीफ लाये और यहां इस्लाम की तबलीग की। कार्यक्रम के आयोजक मरकजी सीरत कमेटी की तारीफ करते हुए सय्यदी ने मरकजी सीरत कमेटी के ओहदेदारनो मिर्जा आसिफ बेग (निशु) और मोहसिन मेमन, साबिर खान, रिंकू खान को मंच पर आमंत्रित कर बगदाद शरीफ की निशानी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को कलमा पढ़ाकर मुरीद होने की प्रक्रिया को मुकम्मल किया। पीरा मजोल नारे तकबीर अल्लाहो अकबर से गूंज उठा।

Spread the word