CORONA BREAKING : कोरबा में 8 समेत प्रदेश में आज मिले 768 नए मरीज..8 की मौत

रायपुर 21 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार आज प्रदेश में रात 8:45 बजे तक कोरोना के 768 नए मरीज सामने आए है। आज 266 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तो दुर्भाग्यवश 8 मरीजों की मौत हुई है।

कोरबा में कोरोना से तीसरी मौत
कोरबा जिले में कोरोना से तीसरी मौत हुई है। कटघोरा की 49 वर्षीय महिला की आज रायपुर में मौत हो गयी है। महिला पूर्व से ही किडनी व लिवर डिजीज से ग्रसित थी। उसे 2 अगस्त को रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
देखिए जिलेवार सूची
