November 22, 2024

वरिष्ठता सूची में त्रुटि, शिक्षक पहुंचे डीईओ कार्यालय

कोरबा। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में त्रुटि के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी कर रहे हैं। इसी तरह के मामले में बुधवार को शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। इनमें चंद्रकला सोना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल में व्याख्याता अर्थशास्त्र के पद पर पदस्थ है वह पैर से पचास फीसदी दिव्यांग है। चार मई को जारी प्रावधिक वरिष्ठता सूची में 2100 में उनका नाम अंकित है।
शिक्षिका का कहना है कि 14 मार्च 2017 से उन्हें वरिष्ठता प्रदान की गई है, जो त्रुटिपूर्ण है। वह लगातार 2021-22 से अपनी वरिष्ठता में संशोधन कराने डीईओ कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर चुकी है। इसके बाद भी वरिष्ठता सूची में संशोधन नहीं किया गया है। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल लबेद में पदस्थ व्याख्याता राजनीति विज्ञान सुरेश कुमार सिदार की वरिष्ठता सूची 2022-23 के सूची क्रमांक 2038 में वरिष्ठता 14 मार्च 2017 अंकित है, जबकि 2 दिसंबर 2014 में वरिष्ठता दिया गया है। उक्त संबंध में परीक्षण उपरांत त्रुटि सुधार के लिए प्रस्ताव प्रपत्र अंकित है। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल नोनदरहा राजनीति विज्ञान व्याख्याता योगेश्वर गबेल की वरिष्ठता सूची भी 2 दिसंबर 2014 की बजाय 14 मार्च 2017 अंकित है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए वरिष्ठता सूची में सुधार की मांग की है।

Spread the word