November 8, 2024

42 फीसदी महंगाई भत्ता आदेश जारी करने की मांग को लेकर पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा

कोरबा। राज्य सरकार के पेंशनरों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रविए से व्यथित होकर प्रदेश के गांव, देहात, कस्बा से लेकर शहरों में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर अब प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम रोज-रोज पत्र भेज रहे हैं। केंद्र के बराबर 42 फीसदी महंगाई भत्ता के आदेश शीघ्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 12 मई को सुबह 11.30 बजे छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में मुख्य डाकघर कोसाबाड़ी कोरबा के लालडिब्बे में मुख्यमंत्री के नाम स्वयं हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष आरके शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, डीआर सारथी, जेपी श्रीवास्तव, सीपी साहू, एपी शुक्ला, प्यारेलाल चौहान, एके पांडे, एसआर कंवर, एनके नामदेव, केआर टंडन, एसके विश्वास, जेएस पोर्ते आदि पेंशनर साथी उपस्थित थे।

Spread the word