December 24, 2024

जिला प्रशासन ने रलिया में ढहाए दो मकान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
एसईसीएल गेवरा खदान अंतर्गत ग्राम रलिया में जिला प्रशासन ने स्थानीय निवासी मिलौटिन बाई पटेल पति स्व. नाथूराम पटेल के निजी भूमि में बन रहे मकान को जेसीबी से ढहा दिया। वहीं एक अन्य के मकान को भी तोड़ा गया, जबकि ग्राम में एसईसीएल से मुआवजा राशि पाने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों ने मकान बनाया है। शासकीय भूमि होने के बावजूद लोग अपने फायदे को देखते हुए पक्का मकान बना लिए हैं। प्रशासन ने रलिया के दो ही मकान को तोड़ा, जबकि अगल बगल में अनेक मकान बने हुए हैं। मकानों को तोड़े जाने के दौरान भूमि स्वामी व परिजनों ने विरोध जताते हुए कहा कि मकान को तोड़ा गया है तो इसके लिए एसीसीएल प्रबंधन इसकी नुकसानी दे या भूमि के एवज में नौकरी-बसाहट दे अन्यथा एसईसीएल प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देंगे।

Spread the word