October 6, 2024

आप ने किया छत्तीसगढ़ में जनता को ईमानदार सरकार दिलाने का वादा

0 एक लाख 20 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी
कोरबा।
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नरेश बारिया ने कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की। इसमें उनके साथ प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दों को समेत पार्टी के महत्वपूर्ण मुद्दों को पत्रकारों के बीच रखा। साथ ही अगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में जनता को ईमानदार सरकार दिलाने का वादा किया।
बारिया ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में डेढ़ लाख सदस्य हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश को चार जोन में बांटकर तैयारियां शुरू की गई है। अगले 7 दिन के अंदर निगम मंडलों वार्ड एवं सर्कल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों सहित लगभग 1 लाख 20 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भष्ट्राचार चरम पर है। आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो भष्ट्राचार मुक्त प्रदेश बनाएगी। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की गारंटी होगी, इसलिए संगठन को लगातार मजबूत किया जा रहा है। वहीं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा और कहा कि जिस शराबबंदी के झूठे वादों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने गंगाजल उठाकर शराबबंदी की घोषणा की थी, आज वही सरकार उस शराब के भ्रष्टाचार से पैसे कमा रही है। भाजपा-कांग्रेस दोनों मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता को ईमानदार सरकार आम आदमी पार्टी देने का वादा करती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में इमानदारी से जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम करेगी और जनता के भरोसे को जीतेगी। प्रेसवार्ता के दौरान भानु चंद्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेंद्र एक्का लोकसभा अध्यक्ष सरगुजा, प्रतिमा सिन्हा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कोरबा व चंद्रकांत डिक्सेना जिला अध्यक्ष कोरबा मंचासीन रहे।

Spread the word