December 24, 2024

आत्मानंद विद्यालय कुसमुंडा में कक्षा पहली से नवमी तक प्रवेश के लिए 15 मई को निकलेगी लॉटरी

कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय कुसमुंडा में कक्षा पहली से नवमी तक में प्रवेश हेतु 15 मई को सुबह 9.30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कक्षा दूसरी से नवमी हेतु प्रावधिक चयन सूची जारी की जाएगी, वहीं कक्षा पहली के लिए लॉटरी निकालने तथा छात्रों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 15 मई को चयन सूची जारी होने के उपरांत 20 मई तक विद्यालय में मूल दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। समस्त दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां जमा करनी होगी। प्रवेश सुनिश्चित होने के उपरान्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करना होगा। पालकों से आग्रह किया गया है कि 15 मई को सुबह 9.30 बजे विद्यालय में उपस्थित रहें।

Spread the word