December 24, 2024

श्री श्री रविशंकर का मनाया गया जन्मोत्सव

कोरबा। बुधवारी बाजार के पास नेहरू नगर स्थित शिव मंदिर में पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव कार्यक्रम शनिवार की शाम धूमधाम से मनाया गया। सुबह साधकों ने एक साथ ग्रुप साधना की। तदुपरांत सेवा कार्य के तहत साफ सफाई, दो साधकों के रक्त दान एवं शर्बत वितरण के बाद सभी सहभागियों ने महासत्संग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और गुरुजी का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया। क्रायक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग कोरबा के प्रशिक्षक मेदनी मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया।

Spread the word