December 24, 2024

राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

0 खेल को खेल भावना के साथ खेलें : आयुक्त
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर में मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल नगर निगम कोरबा ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विकास झा ने की। उन्होंने संबोधित करते हुए मंचस्थ अतिथियों सहित प्रतिभागियों एवं दर्शकों को किक बॉक्सिंग के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। मुख्य अतिथि आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने किक बॉक्सिंग के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा खेल को खेल भावना के साथ खेलें। हार जीत किसी भी खेल प्रतियोगिता का एक हिस्सा है। हारने वाले को कभी दुखी नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने कमी को सुधारने की कोशिश करना चाहिए। विशिष्ट अतिथियों ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। जिला किक बॉक्सिंग संघ के सचिव अजीत शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया है। विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरण सम्मान किया जाएगा।

Spread the word