November 23, 2024

10 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ

कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालको की ओर से बच्चों के लिए नि:शुल्क 10 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 14 से 23 मई तक रखा गया है। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मदर्स डे के अवसर पर आयोजन में पहुंचे अतिथि नीलम सिंह प्राचार्य बीटीएस, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ बालको हॉस्पिटल, रश्मि शर्मा समाजसेवी हितानंद अग्रवाल पार्षद, बीके रुक्मणि संचालिका कोरबा, बीके विद्या व स्मृति बुधिया ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बच्चों ने डांस की प्रस्तुति देकर मां से अपने भावनाओं को व्यक्त किया। शिविर में 150 बच्चों के साथ उनके माता-पिता उपस्थित रहे।

Spread the word