November 7, 2024

शिकायत के बाद भी महापौर के जाति प्रमाण पत्र की नहीं हुई जांच

0 पार्षद ऋतु ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
कोरबा।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद ऋतु चौरसिया ने महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए पूर्व में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी जाति प्रमाण पत्र की जांच नहीं होने से अब आक्रोश भडक़ने लगा है। अब पार्षद ने पुन: मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए लंबित शिकायत की जिला स्तरीय प्रमाण पत्र जांच समिति से जांच कराने की मांग की है।
पार्षद चौरसिया ने बताया कि उन्होंने 12 फरवरी 2021 को महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र की कूटनीतिक रूप से बनवाए जाने संबंधित शिकायत कलेक्टोरेट के जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति में की थी। अभी तक उक्त जांच की कार्रवाई नहीं की गई है। यह जनहित का विषय है कूटनीतिक तरीके से दस्तावेज निर्माण कर राजकिशोर प्रसाद महापौर पद पर काबिज हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त जांच कार्रवाई को पूर्ण करा कर न्याय देने हेतु कार्रवाई करें अन्यथा आगामी सात दिवस पश्चात जनता के साथ सुस्त प्रशासनिक रवैये के विरूद्ध आंदोलन के लिए वे बाध्य होंगे।

Spread the word