March 22, 2025

सलिहाभाठा में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगबुंदिया की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का बीपी, शुगर सहित अनेक बीमारियों की जांच की गई एवं दवा दी गई। शिविर में डॉ. घनश्याम जाटवर, नर्स बेला गुप्ता, गोपाल धीवर, मितानीन भुवनेश्वरी महतो, फूलमनी श्रीवास, राजकुमारी, अंजू पराशर, अंबिका प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Spread the word