December 26, 2024

दो कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो गंभीर

0 दुर्घटना को अंजाम देकर एक कार का चालक हुआ फरार
कोरबा।
हादसों का शहर बन चुके कोरबा में एक बार फिर से जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है। जहां कार सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया मोड़ के पास दो कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे कार का चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एक कार कोरबा से कटघोरा की तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी कार कटघोरा की तरफ से कोरबा आ रही थी। दोनों ही वाहन की गति अधिक होने के कारण हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां कार सवार कुछ रईसजादों ने पुलिस के सामने तेवर दिखाना शुरु कर दिया और मना करने पर भी कार लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे में घायल दोनों युवक सीतामढ़ी के निवासी है, जिनकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। दोनों ही कार की गति अधिक होने के कारण यह दुर्घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word