November 22, 2024

बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की मांगों पर मिला आश्वासन

0 नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
0 मांगों को लेकर 2 दिन पूर्व किया था धरना प्रदर्शन

कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दिनों आंदोलन किया था। आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने समर्थन दिया था। बुधवार को अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार की उपस्थिति में नेता प्रतिपक्ष, ठेकेदार व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि वार्ता जिले में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन का सभी ऑपरेटरों (ग्रामीण एवं शहरी) का पेमेंट एक साथ भुगतान टेंडर के अनुसार 10 तारीख को प्रदान करने, ईएसआईसी कार्ड जारी करने, सामान जैसे टॉर्च, गमबुट, दास्ताना, हेलमेट सभी सब स्टेशनों को जल्द से जल्द प्रदान करने करें, इन सब मांगो पर सहमति प्रदान की गई है। हितानंद ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों को ठगने का काम किया है। जहां एक ओर सरकार द्वारा घोषणा की गई एक भी मांगों को पूरा नहीं किया है, तो वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार पूरी तरह घोटालों में लिप्त है। चाहे वह शराब घोटाला हो, कोयला घोटाला हो, रेत चोरी हो, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ललित किशोर बरेठ, संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत राठौर, जांजगीर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निर्मलकर, जितेंद्र कुमार साहू, मनहरन लाल तिवारी, सत्यम शिवम और कोरबा एसई पी.एल. सिदार, सिटी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार सहित ठेकेदार उपस्थित रहे।

Spread the word